AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दहेज प्रताड़ना के आरोप में सुसराल पक्ष के पांच लोगों पर केस दर्ज

ABSLM 1/12/2023 एस• के• मित्तल   

सफीदों,    सफीदों पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोपों में सुसराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें करनाल जिले के गांव कुंडलन निवासी सोहन लाल, सीमा, कविता, सुदेश, ओमप्रकाश शामिल है। पुलिस को दी शिकायत में सफीदो खंड के गांव खेड़ाखेमावती की एक विवाहिता ने आरोपी लगाते हुए कहा कि उसकी शादी तीन साल पहले हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सोहन लाल के साथ हुई थी। शादी के बाद एक लड़की हुई। कुछ दिनों के बाद सुसराल पक्ष के लोग दहेज कम लाने की वजह से उसके साथ मारपीट करनेे लगे। जिन्होने उसे कम देहज लाने की एवेज में उसके माता-पिता से साढ़े तीन लाख रुपए लाने के लिए कहा जाने लगा। जब उसे राशि लाने से साफ मना कर दिया, तो उसके साथ ओर ज्यादा मारपीट करनी शुरू कर दी। दिनांक 6 अगस्त 2022 को मेरे को उक्त ने मिलकर मारपीट करने के बाद घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद पंचायतें भी हुई। जिन्होंने भविष्य में ठीक रखने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ समय उसे फिर से उक्त पैसे की मांग करने हुए नाजायज तंग करने लगे और किसी गलत बात का विरोध करनेे पर मारपीट करने लगे। 21 फरवरी 2023 को उपरोक्त सभी ने सलाह करके उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व उसके परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में सोहन लाल, सीमा, कविता, सुदेश, ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है