abslm 30/11/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मलार निवासी शीलू ने कहा कि मैं अपने दोस्त अभिषेक की बजाज प्लेटीना मोटर साईकिल नंबर एचआर33एच-1310 लेकर किसी काम से सफीदों नई अनाज मण्डी में आया था। वह मोटरसाइकिल को मंडी के गेट के पास खड़ी करके अंदर दुकान पर गया था। जब मैं वापिस आया तो मेरी मोटरसाईकिल मौके से नदारद मिली। मैंने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूसरे मामले में गांव पाजू कलां निवासी कर्मबीर ने कहा कि रात को हम अपने लड़के की बारात लेकर गए हुए थे और रात को हमारे घर के सामने चौपाल के पास हीरो होण्डा सप्लैंडर मोटरसाईकिल नंबर एचआर33बी-5693 खड़ी की हुई थी और कोई अज्ञात चोर उस मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गए। वहीं तीसरे मामले में गांव रोहढ़ निवासी बिमला देवी ने कहा कि सुबह घर के बाहर बाईक नंबर एचआर33जी-5230 को खड़ा किया था। जब कुछ समय बाद बाईक को देखा तो वह अपने स्थान पर नहीं मिली। हमने उसे अपने स्तर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत
के आधार पर पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
के आधार पर पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है