abslm 11/11/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव टीटो खेड़ी निवासी एक महिला ने सफीदों-पानीपत रेलवे मार्ग की पटरी से बुटाना ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान रानी (28) निवासी टीटोखेड़ी के रूप में हुई है। नहर की पटरी पर महिला का दुपट्टा व तसला बरामद हुआ है।
जैसे ही घटना का पता चला परिवार व गांव के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिवार के लोगों से जानकारी हासिल की। वहीं पीछे से नहर के पानी को कम करवाया गया।
पानी कम होने के बाद ग्रामीणों ने नहर में सर्च अभियान चलाया। महिला के नहर में कूदने का कारण घर में मामूली कहासुनी होना बताया जा रहा है। महिला के पति मोहन ने बताया कि परिवार के लोग खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे और उसकी पत्नी रानी घर पर थी। शुक्रवार सुबह वह अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गई और सफीदों-पानीपत रेलवे लाईन पर पहुंचकर पानी से लबालब बुटाना ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। आसपास किसी ने उसे ऐसा करते हुए देखा और उसने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी। वे गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन वहां पर उसका कोई अतापता नहीं था।
मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से सारी जानकारी हासिल की। उसके बाद नहरी विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके नहर के पानी को कम करवाया। उसके बाद ग्रामीणों ने नहर के आरपार रस्सा डालकर व मानव श्रभ्ृंखला बनाकर महिला रानी का तलाशना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सांय को महिला रानी का शव गांव उरलाना चौंकी (पानीपत) के पास मिला।
नहर से शव को निकालने के बाद परिवार के लोगों से उसकी शिनाख्त कर ली। महिला की मौत को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। महिला अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर गई है।
फोटो कैप्शन 10एसएफडीएम2.: नहर में महिला को तलाशते हुए ग्रामीण।
फोटो कैप्शन 10एसएफडीएम3.: रेलवे की पटरी पर पहुंचे एसएचओ ईश्वर सिंह व ग्रामीण।
फोटो कैप्शन 10एसएफडीएम4.: नहर की पटरी पर पडा हुआ तसला व दुपट्टा।
फोटो कैप्शन 10एसएफडीएम5.: नहर से निकाला गया शव।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है