ABSLM 2/12/2023 एस• के• मित्तल
सफीदों, एसएस जैन सभा सफीदों की एक बैठक नगर की जैन स्थानक में संपन्न हुई। बैठक में सभापति सुभाष जैन रहे। इस मौके पर सभा के संरक्षक सूरजभान जैन, पूर्व महामंत्री रमेश जैन, पूर्व महामंत्री पीसी जैन, प्रबंधक सत्यनारायण जैन, पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश जैन विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में कार्यकारिणी ने अपना लेखा जोखा पेश करते हुए अपना इस्तीफा सभापति को सौंप दिया।
उसके उपरांत नए प्रधान की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। काफी विचार-विमर्श के बाद राकेश जैन को सर्वसम्मति से एसएस जैन सभा का प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने तालियों की गड़गडाहट के साथ नवनियुक्त प्रधान का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान राकेश जैन ने कहा कि समाज ने उनके ऊपर जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे सभी के सहयोग के साथ बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे तथा समाज की सेवा के लिए हरदम तैयार रहेंगे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है