AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

युवा व्यवसायी ने किया नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 100 हेल्मेट किए वितरित


युवाओं को हेल्मेट की अहमियत समझाने के उद्देश्य से किया गया हेल्मेट वितरित

 करने का कार्यक्रम : शंकर वर्मा 

- बिना हेल्मेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट किए वितरित -

- सभी को हेल्मेट पहनने के लिए किया जागरुक -



ABSLM गगन दीप जीन्द

हिसार 31 मार्च 2024: शहर के युवा व्यवसायी शंकर वर्मा द्वारा युवाओं व आमजन को हेल्मेट की अहमियत दर्शाते हुए छोटूराम चौक पर नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 100 हेल्मेट नि:शुल्क वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. एम. रवि किरण एडीजी हिसार रेंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने लोगों को हेल्मेट वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा हेल्मेट दुपहिया वाहन सवार के लिए बेहद जरूरी है हेल्मेट की वजह से आपका जीवन बच सकता है। इसलिए दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट जरूर पहना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक श्री बालाजी मोबाइल गैलरी गांधी चौकी के संचालक शंकर वर्मा ने कहा कि आजकल युवा बिना हेल्मेट के मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से बाईक चलाते हैं जिसकी वजह से कई बार वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और हेल्मेट नहीं होने की वजह से उन्हें अपनी जीवन से हाथ धोना पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों कैंप चौक पर दो युवकों का देखने को मिला था जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था और उनका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों ही युवकों की मौत हो गई थी। शंकर वर्मा ने बताया कि चौक पर जो लोग हेल्मेट बिना वाहन चला रहे थे उन्हें रोककर हेल्मेट भेंट किए गए और भविष्य में हेल्मेट के साथ ही दुपहिया वाहन चालने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही सभी से हेल्मेट जरूर पहनने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। इस अवसर श्री विजयपाल जी डीएसपी ट्रैफिक हिसार, श्री जयपाल जी डीएसपी हेडक्वाटर फतेहाबाद, एडवोकेट गगनदीप, एडवोकेट मनोज कुश, रवि वर्मा जी, सन्नी प्रधान, याम वीर, सुंदर गोदारा व राजेश गोदारा गोदारा मोटर्स अन्य सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।  

चित्र परिचय : छोटू राम चौक पर हेल्मेट वितरित करते एडीजीपी डॉ. एम. रविकिरण, शंकर वर्मा व अन्य। 


जारीकर्ता

मो.  70154 05542

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है