AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दोस्त बनकर की 12,63,742 रूपए की धोखाधड़ी धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

 abslm 22/83/2024 एस• के• मित्तल   

सफीदों,  सफीदों पुलिस ने धोखाधड़ी करके 12,63,742 रूपए हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 10, सीता श्याम कालोनी सफीदों निवासी हितेश वर्मा ने नजफगढ़ दिल्ली निवासी कुसांग गर्ग के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि आरोपी सफीदों में एक किराए के मकान में रहता था तथा वह एक मोबाईल कम्पनी में नौकरी करता था। इसी दौरान मेरी व कुसांग की आपस में जानकारी हुई थी। आरोपी ने एक सोची समझी साजिश के तहत पहले तो मेरे साथ दोस्ती करके मेरा विश्वास प्राप्त किया। उसके बाद उसने कहा कि वह बल्क में इलैक्ट्रोनिक्स का सामान खरीद करता है और इस सामान में उसे मोटी रकम का फायदा होता है। उसे यह सामान खरीदने के लिए कुछ रकम की जरूरत है। इस सामान को बेचने के बाद वह रकम उसे एक अच्छे मुनाफे के साथ 20-30 दिन में वापिस लौटा देगा। साथ ही उसने यह वायदा किया था कि वह प्रत्येक 1 लाख पर 5,000 रूपए का फायदा देगा। इस प्रकार से उसने मुझे अपने विश्वास मे लेकर मुझसे 79 हजार रूपए 18 अक्तुबर 2023 को ले लिए। जिसके बाद उसने लगभग 4 हजार रूपए का फायद देते हुए मेरे 79 हजार रूपए 4 हजार रूपए मुनाफे के साथ वापिस कर दिए। उसके बाद मैने उसको तीन-चार बार इसी प्रकार से रूपए दिए और उसने वह रकम वायदे के अनुसार अतिरिक्त फायदे के साथ मुझे लौटा दी। फिर उसने 24 अक्तुबर 2023 से 14 नवंबर 2023 तक मुझसे कुल 12,63,742 रूपए मांगे और मैने यह रकम उसके खाते में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से डाल दिए। यह रकम लेने के बाद आरोपी ने अपने वायदे के अनुसार वापिस नहीं लौटाई। जब मैने उससे फोन पर अपनी रकम मांगी लेकिन वह  बहानेबाजी व टालमटोल करता रहा। जब मैं व्यक्तिगत तौर पर उससे मिला तो उसने पैसे देने से मना कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। अब आरोपी सफीदों में अपने किराये के मकान को खाली करके भाग गया है और अपना मोबाईल फोन भी बंद कर लिया है। इस प्रकारआरोपी ने एक सोची समझी साजिश रचकर धोखाधड़ी करते हुए मेरे 12,63,742 रूपए हड़प लिए है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है