AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पैंशनरों ने कार्यकारी अभियंता को दिया धरने का नोटिस मांगों नहीं मानी तो 22 को धरना देते हुए करेंगे प्रदर्शन

 ABSLM 16/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  हरियाणा बिजली पैंशनर्स की एक बैठक यहां शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सफीदों यूनिट प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने की। बैठक में पैंशनरों की मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पैंशनरों ने बताया कि उनकी मांगों को महकमा गंभीरता से नहीं ले रहा है और हमेशा टालमटोल की स्थिति में रहता है।


जिस पर पैंशनरों ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना देने का फैसला लिया और कार्यकारी अभियंता को धरने का नोटिस भेजा। नोटिस में पैंशनरों ने कहा कि कार्यकारी अभियंता कार्यालय द्वारा पेंशनरों के काम लंबे समय से लंबित होने पर भी नहीं किए जा रहे हैं। बार-बार कार्यालय को मौखिक एवं लिखित रूप में कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कार्यकारी अभियंता कार्यालय का वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। जिसको लेकर पैंशनरों में भारी रोष है है। पैंशनरों ने साफ किया कि अगर उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगामी 22 मार्च को कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन करेंगे।
 
फोटो कैप्शन 15एसएफडीएम2.: धरने-प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए पैंशनर्ज।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है