AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सनातन संस्कृति को नष्ट भ्रष्ट कर रहे हैं,डीजे पर अश्लील संगीत

 abslm 13/3/2024


बलदेव चौधरी क्राइम ब्यूरो चीफ अलवर



अलवर जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में डीजे पर अश्लील संगीत और असहनीय तेज ध्वनि प्रदूषण  की सारी हदें पार हो चुकी है जिससे सनातन संस्कृति तो नष्ट भ्रष्ट हो ही रही है साथ ही भयंकर  रोगों का शिकार भी जन साधारण हो रहे हैं, आप को बता दे डीजे पर अश्लील संगीत इस चरम पर पहुंच चुका है कि बच्चो को इस वाइरस से बचना बहुत ही दुर्लभ है आज ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे पर अश्लील संगीत की चपेट में 60 फीसदी लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और उनके संपर्क में आने से इस संक्रमण की   रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और अश्लील संगीत के साथ साथ तेज कर्कश ध्वनि प्रदूषण इतना बड़ रहा है जिसमे ना कोई पढ़ सकता है ना कोई रात को चैन से सो सकता है और ना ही अपने को सुरक्षित महसूस कर सकता है,और सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि सनातन संस्कृति की रक्षा करने का आश्वासन देने वाले शासन प्रशासन  इस बात पर नियंत्रण करने के बजाय इस बात का लाइसेंस बनाकर दे रहे है,और अगर इस बात का कोई विरोध करता है तो उसको ही अपराधी घोषित कर दिया जाता है या उसको किसी ऐसे झूठे इल्जाम में फसा दिया जाता है की फिर दुबारा वो भूलकर भी समाज कल्याण और सनातन संस्कृति की बात ना करे, डीजे पर इतना अश्लील संगीत नारी शक्ति का इससे अधिक अपमान और क्या होगा,खुल्ले आम सम्पूर्ण नारी शक्ति का शाब्दिक बलात्कार वो भी भारत भूमि पर और भारत सरकार सनातन संस्कृति का बिगुल बजा रही है,क्या शासन प्रशासन इस अश्लील संगीत और कर्कश ध्वनि प्रदूषण से अवगत नही है या फिर किसी लोभ के वशीभूत इस बात को नजरंदाज किया जा रहा है,अगर डीजे पर अश्लील संगीत और हद से ज्यादा तेज आवाज कर्कश ध्वनि प्रदूषण जो दिन रात बिना बात के सनातन संस्कृति की सारी मर्यादाओं को पार किया जा रहा है, तो वो दिन दूर नही की भारतीय संस्कृति को देखने के लिए जंगलों पहाड़ों और कंदराओं में जाना पड़ेगा ,क्योंकि इसी प्रकार डीजे पर अश्लील संगीत और ध्वनि प्रदूषण की हद पार होती रही तो गांवो में तो भारतीय संस्कृति बचने की आशा नहीं है,

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है