AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कालेज में विद्यार्थियों को मतदान करने के प्रति किया जागरूक

ABSLM 15/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  राजकीय महाविद्यालय सफीदों में मतदान जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्टाल लगाकर महाविद्यालय के छात्रों का वोट बनवाने हेतु मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने वोट की शक्ति के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान करना देश के हर नागरिक का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। भारत का एक सशक्त नागरिक होने के नाते मतदान करना हमारा अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी है। इसके साथ ही यह हमारा हथियार भी है, जिसका प्रयोग करके हम उचित सरकार का निर्णय करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं।



मतदान भारत के लोकतंत्र की नींव है। हमारा वोट कार्यरत सरकार को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह बनाए रखने में मदद करता है और लोकतंत्र के लिए रूपरेखा तैयार करता है। इस मौके पर डा. जयविंद्र शास्त्री,  डा. राजेश, डा. धर्मेंद्र व डा. शंकर विशेष रूप से मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 14एसएफडीएम2.: विद्यार्थियों को संबोधित करती हुई प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है