AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आखिर क्यो भाजपा जुझारू नेता करन सिंह ने बदला अपना रुख

ABSLM 31/3/2024 बलदेव चौधरी क्राइम ब्यूरो चीफ अलवर

अलवर के कठूमर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका आखिर क्यो है ग्रामीण क्षेत्र की जनता में भड़काव ,और क्यों बदल रहा है जनता का विचार आप को बता दे कठूमर विधानसभा में भाजपा के कई मेहनती कार्यकर्ता अपना रुख कांग्रेस की तरफ बदल रहे है उनमे से एक है करन सिंह चौधरी जिन्होंने अपने जीवन के अहम पल भाजपा को मजबूत बनाने में बिताए और परिमाण स्वरूप करन सिंह ने बताया की भाजपा सत्ता प्राप्ति के लिए जिस जनता और किसानों को खुश हाल रखने का वचन देती हैं वही कुर्सी के घमंड में किसानों को नजरंदाज कर रही है इसके अलावा क्षेत्र वासियों से पूछताछ के दौरान एक और कारण भी सामने आया है की पूर्व चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सजना सजना जाटव को एक साजिश के तहत पराजित किया गया था 
जो बिल्कुल ही गलत है और तानाशाही रवैया की पहचान है इसके अलावा बताया की सभी प्रकार के उत्पादन समयनुसार उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है तो किसान की फसल पर क्यू नही,जब किसान की सरसों पूर्व काल में साढ़े सात हजार प्रति क्विंटल के भाव बिक चुका था और उसको गिराकर चार से पांच हजार प्रति क्विंटल तक पहुंचा दिया जिससे किसानों को अपनी लागत की भी पूर्ति नहीं हो रही है और कर्ज के बोझ तले किसान आत्महत्या तक कर रहे हैं,इस प्रकार भारी संख्या में लोगों का रुख कांग्रेस प्रत्याशी सजना जाटव की तरफ तेजी से बदल रहा है इस अवसर पर रणजीत सिंह रेटा पंचायत समिति सदस्य,ब्रह्म चौधरी कांग्रेस वरिष्ठ नेता के अलावा हरवीर सिंह भावी सरपंच प्रत्यासी , नत्थन नेता, मोरध्वज वरिष्ठ नेता कांग्रेस के साथ सभी गणमान्य किसान उपस्थित रहे

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है