AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

चाकू से युवक पर किया हमला, मामला दर्ज

ABSLM 29/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती में एक युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने 3 नामजद सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव खेड़ा खेमावती निवासी रवि कुमार ने कहा कि 25 मार्च को मै अकेला पैदल-पैदल अपने खेत में जा रहा था। जब मैं अपने खेत पाजु कलां रोड़ की प्लाटी पर पहुंचा तो वहां पर हमारे गांव के आशु, साहिल व अंकित हमारे खेत के पास शराब पी रहे थे। मैंने उन्हे हमारे खेत मे शराब पीने से मना किया व वहां से चले जाने के लिए कहा तो वे तीनों मुझे गालियां देने लगे व मेरे साथ हाथापाई की। मैं उनसे अपने आप को छुडवाकर गांव की तरफ जाने लगा। जब मैं गांव के नजदीक रजबाहा पुलिया पर पहुंचा तो वहां पर मेरे गांव का गोविंदा मुझे मिला। जिसको मैने कहा कि आशु, साहिल व अंकित ने मेरे साथ गाली-गलौच व मारपीट की है। तुम मेरे भाई बिजेंद्र को यहां पर बुला दो। जिस पर गोविंदा ने अपने फोन से मेरे भाई बिजेन्द्र के फोन पर बुलाया व वह भी वहां पर आ गया। जिसको मैं मेरे साथ किए हुए झगड़े के बारे मे बतला ही रहा था कि तभी अंकित, आशु व साहिल भी वहां पर आ गए व हमारे गांव की तरफ से एक लाल रंग की मोटर साईकल पर 2 नाम पता नामालुम लड़के हमारे पास आकर रूके। तभी साहिल ने उनको मेरी तरफ ईशारा करके कहा कि यही है जो हमें खेत में शराब पीने से मना कर रहा था। तभी मोटर साईकल पर आ दोनों लड़को ने मुझे पकड़ लिया व साहिल ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकु मेरे पेट में मारा व आशु ने अपने हाथ में पहने हुए पंच से मेरी आंख पर वार किया। जब मैं उनसे बचने के लिए पीछे झुका तो साहिल ने दोबारा चाकू मेरी कमर मे मारा। इस हमले के बाद मैं जमीन पर गिर गया। फिर सभी ने मुझे लात व घुसो से पीटा। जब मेरा भाई बिजेंद्र मुझे छुडवाने लगा तो उसको भी उन्होंने थप्पड़ व मुक्कों से चोटें मारी। जब मैने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे गांव के व्यक्तियों को आता देखकर वे मुझे यह कहकर छोड़कर भाग गए कि आज तो बच गया आगे मिला तो जान से मार देगे। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 148, 149, 323, 324 व 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है