AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हमला करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

ABSLM 29/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  पिल्लूखेड़ा पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हमला करके जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पिल्लूखेड़ा पुलिस को दिए ब्यान में गांव भिड़ताना निवासी सतीश ने कहा कि हमारे मकान के पास लगा बिजली का पोल टुट गया था। जिस वजह से हमारी लाईट चली गई थी। मैं शाम को घर पर आया तो पाया कि हमारे घर की लाईट नही थी। बिजली का पोल टुटने के कारण हमारी बिजली की तार नीचे गली में पड़ी थी। मैने बिजली की तार उठाकर कर्णा के मकान के पास लगे बिजली के पोल पर बांधने के लिए कर्णा की छत पर चढ़ गया था। तभी संदीप की पत्नी आई और मुझे कहने लगी हमारी छत से नीचे उतर जाओ। उसी समय छत पर संदीप आया और मुझे ईंट मारने लगा। फिर मैं नीचे उतर गया। उसके बाद संदीप, कर्णा व संदीप की पत्नी नीचे आ गए और उन्होंने वहां पर अक्षय, अंकुश, सुरेश, आरती, प्रिया व सोमबीर आ गए। इन्होंने इक्ट्ठा होकर मुझे ईंट व डण्डों से मारना शुरु कर दिया। मैने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो मेरे परिवार वाले मुझे बचाने के लिए आए तो उन्होंने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। उसके बाद आरोपी अपने डण्डो व सरिये के साथ मौके से भाग गए और जाते-जाते हमें जान से मारने की धमकी दे गए। घायलों को नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल करवाया गया। जहां से सतीश के लड़के आशिष व पत्नी किताबों को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 148, 149, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है