AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हवन तथा भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

abslm 18/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  नगर के प्राचीन शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत हवन तथा भंडारे का आयोजन करके समापन हुआ। चित्रकूट से पधारे कथा व्यास शिवाकांत शुक्ल महाराज के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करवाया गया। श्रीमद्भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए तथा भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इस अनुष्ठान में भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। कथा व्यास शिवाकांत शुक्ल महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन करके वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर करके सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं, सहयोगी भक्तजनों व अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 
फोटो कैप्शन 18एसएफडीएम2.: कथा व्यास शिवाकांत शुक्ल महाराज को सम्मानित करते हुए आयोजक।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है