AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लैय्या बिरादरी के युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा: गजेंद्र सलूजा

abslm 27/3/2027 एस• के• मित्तल   


सफीदों,नगर की लैय्या बिरादरी धर्मशाला में प्रधान हरीश शर्मा की अध्यक्षता में लैय्या बिरादरी मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लैय्या बिरादरी पानीपत के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने शिरकत की। प्रधान हरीश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि सफीदों के पंजाबी समाज की लैय्या बिरादरी हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़ी रही है। बिरादरी के लोग राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक कामों में तन मन धन के साथ सहयोग करते हैं। अपने संबोधन में मुख्यातिथि गजेंद्र सलुजा ने कहा कि आज हमारा समाज सभी क्षेत्रों में आगे है बस सरकारी नौकरियों और राजनीति में आने में संकोच करता है। 



अब समय आ गया है कि हमारे युवा सरकारी नौकरियों की तैयारी करें और राजनीति में भी अपना योगदान दें। क्योंकि हम देशभक्त हैं, देशभक्ति हमारे खुन में है, देश को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमारे समाज के जो लोग राजनीति में हैं वो देश को आगे बढ़ाने में अपना विशेष योगदान दे भी रहे हैं। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर युधिष्ठिर लाल, डीके चावला, जयदेव माटा, वेद नंदवानी, जगदीश, मदन, राजेंद्र निक्का, सन्नी बालूजा, महेंद्रपाल काला, यशपाल डूडेजा, विनोद गेरा, धर्मपाल बजाज, सुभाष थरेजा, पिशोरी लाल बबल, भरत शर्मा, सतीश बोबी, ईश कुमार, बंटी, डा. रामचंद्र माटा, तिलक बालूजा, हरीश बालुजा, पुरुषोत्तम शर्मा, शंकरदास डूडेजा, चेतन दास रेवाड़ी, वेद प्रकाश नंदवानी, किशनचंद्र खुंगर, दीनानाथ डूडेजा, मास्टर कृष्ण चंद्र बवेजा, श्याम लाल नंदवानी विशेष रूप से मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 26एसएफडीएम10.: अतिथियों का अभिनंदन करते हुए समाज के लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है