AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ अमृतकथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

 ABSLM 29/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  पंचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 2 अप्रैल से  नगर के जेसीज भवन में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ अमृतकथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति के पुजारी पं. तुलसीदास शास्त्री ने बताया कि यह कथा 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक हर रोज दोपहर अढ़ाई बजे से सांय साढ़े 6 बजे तक होगी।
इस ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ से कथा व्यास आचार्य अखिलेश महाराज (चित्रकूट धाम) श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करवाएंगे। इस आयोजन को लेकर 2 अप्रैल को नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में करीब 500 महिलाएं सिर पर कलश धारण करके चलेंगी। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को राम जन्म व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 6 अप्रैल को श्रीकृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा, 7 अप्रैल को रास लीला व रूकमणी विवाह, 8 अप्रैल को सुदामा चरित्र का वर्णन किया किया जाएगा। उससे अगले दिन 9 अप्रैल को कथा समापन पर सुबह विशाल हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्ववान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर कथा का श्रवण करें।

फोटो कैप्शन 28एसएफडीएम1.: पुजारी तुलसीदास शास्त्री।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है