AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नायब तहसीलदार ने ली सुपरवाईजरों की बैठक

ABSLM 30/3/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सफीदों के नायब तहसीलदार राजेश गर्ग ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र के चुनावी सुपरवाइजरों की एक बैठक नगर के मिनी सचिवालय में ली। इस मीटिंग में नायब तहसीलदार ने चुनाव से संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी बूथ पर तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। अगर किसी कार्य में दिक्कत है तो उसे समय रहते दुरूस्त कर लिया जाए। इसके अलावा बूथों पर यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर की उचित व्यवस्था हो। इसके अलावा मृत्तकों के नाम मतदाता सूचि से काटे जाए और बूथों पर मार्किंग चेक की जाए।

उन्होंने साफ किया कि सभी चुनावी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व लग्र से निभाएं तथा किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर निर्वाचन कानूनगों नरेश कुमार, अशोक कुमार, आजाद, सतीश, सोहन लाल, उमेद, सोमदत्त व विक्रम मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 29एसएफडीएम4.: सुपरवाईजरों की बैठक लेते हुए नायब तहसीलदार राजेश गर्ग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है