AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महिला कालेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

abslm 6/4/2024 एस• के• मित्तल   

सफीदों,   नगर के सरला मैमोरियल राजकीय महिला महविद्यालय में शुक्रवार को इलेक्ट्रोल लिटरसी क्लब और एनएसएस द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. एसएस मोर ने की। 



कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी सीमा गुप्ता ने किया। इस मौके पर छात्राओं को जरूरी मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. एसएस मोर ने कहा कि वोट देने का अधिकार उन्हें संविधान से प्राप्त है। जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर किसी योग्य उमीदवार को वोट देना चाहिए लेकिन हमें वोट अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर प्रोफेसर डा. तेजवीर सैनी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। इस मौके पर डा. विकास लाठर विशेष रूप से मौजूद थे।

 
फोटो कैप्शन 5एसएफडीएम4.: छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. एसएस मोर।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है