AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने गांव भुसलाना में स्कूल पर मारा छापा


गांव की चौपाल में चलाया जा रहा था स्कूल
भारी अनियमित्ताएं मिलने पर स्कूल संचालक को थमाया नोटिस

ABSLM   एस• के• मित्तल 
सफीदों,  मुख्यमंत्री उड़नदस्ता जींद ने सोमवार को उपमंडल के गांव भुसलाना में एक स्कूल में छापा मारा। सीएम फलाईंग की एक टीम सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग से बीईओ शमशेर सिंह को साथ लेकर सोमवार को गांव भुसलाना स्थित आर्य वैदिक हाई स्कूल में पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान स्कूल संचालक हवा सिंह भी मौजूद रहा। टीम ने स्कूल संचालक हवा सिंह को साथ लेकर स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि यह स्कूल गांव की कश्यप चौपाल व गुर्जर चौपाल में चलाया जा रहा था। 

स्कूल में चल रही पहली से 10वीं तक की कक्षाओं में 133 छात्र-छात्राएं पाए गए। टीम ने स्कूल संचालक से स्कूल की मान्यता, बच्चों का उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापकों की योग्यता प्रमाण पत्र, दाखिला प्रमुख, खारिज रजिस्टर, अध्यापकों की नियुक्ति व अनुबंध पत्र मांगा तो वह कोई कागजात टीम को उपलब्ध नहीं करवा पाया। इसके अलावा सीएम उड़नदस्ते को स्कूल को जिस स्थान पर चलाया जा रहा था उसकी किराए की रसीद भी नहीं मिली। सीएम फलाईंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि स्कूल में काफी अनियमित्तताएं पाई गईं है और स्कूल संचालक को 10 दिन के भीतर जवाब देने के लिए एक नोटिस दिया गया है। सीएम फलाईंग टीम के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बीईओ शमशेर सिंह को आगामी कार्रवाई करने के बारे में कहा। जिस पर बीईओ शमशेर सिंह ने कहा कि वे इस सारे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा विभाग को भेजेंगे।

फोटो कैप्शन 8एसएफडीएम1.: स्कूल में कार्रवाई करती हुई टीम।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है