AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

*बांदा- पुलिस डायल-112 में शामिल हुए 29 नये पीआरवी वाहन । डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना ।*

abslm 14/5/2024

*लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु  डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को प्राप्त हुए हैं नये पीआरवी वाहन ।*

A B S L M  न्यूज़ समाचार सेवा।
 आज दिनांक 12.05.2024 को पुलिस अधीक्षक बांदा  अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । गौरतलब को कि लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु  डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को 19 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 10 दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं । पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बांदा  अंकुर अग्रवाल द्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर तथा हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया गया । डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जनपद बांदा में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में काफी मदद् मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी । नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी जिससे रिस्पांस टाइम काफी कम करने में मदद् मिलेगी ।

अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा


संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है