A B S L M 30/5/202 न्यूज़ समाचार सेवा।
बांदा। ग्रामीण पत्रकार एसोशियेसन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 36 वीं पुण्य तिथि मनाई गई जिसमे जिला अध्यक्ष राहुल निगम की अगुवाई में जिला कार्यालय में संस्थापक के प्रतिमा में पहले माल्यार्पण कर उनकी पुण्य तिथि मनाई गई और इसके बाद बदौसा के पत्रकार साथ राकेश महुले का बीमारी के चलते एक सप्ताह पहले देहांत हो गया था जिसको लेकर उनकी आत्मा को शांति के लिए मौन भी रखा गया है।वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिला विधि सलाहकार शिव विलास द्वारा बताया गया को ये संघटन प्रदेश एक ऐसा मात्र संघटन है जो उत्तर प्रदेश में जिले और प्रदेश की स्थाई समिति में आमंत्रित सदस्य होते हैं और ग्रामीण पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर खबरे करने के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर तहसील अतर्रा अध्यक्ष अवधेश शिवहरे,राजेंद्र कुमार , सदर अध्यक्ष जीशान अली,पैलानी तहसील अध्यक्ष मोहम्मद यासिर,शिवम सिंह,जिया उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गौतम,शानू वर्मा,दिनेश कुमार गुप्ता,धीरज शर्मा श्री राम गुप्ता फतेहगंज ,सीपी सरगम,रामबाबू विश्वकर्मा, सरताज शाह,प्रवीण कुमार,राम प्रकाश गुप्ता,राजेंद्र कुमार,गुप्ता शरद कुमार,गुप्ता शशि कांत राजन आदि लोग मौजूद रहे।
अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा।
चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है