AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सफीदों गोलीकांड मामले में गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी काबू मामले में 6 आरोपियों को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार सफीदों में एक मोबाइल की दुकान पर चलाई थी गोली

ABSLM   24/5/2024 एस• के• मित्तल  

सफीदों,  सफीदों में मोबाइल की दुकान पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान रितिक निवासी हैदर नगर (मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सफीदों गोलीकांड के मामले में कड़ी-दर-कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने गोली चलाने के मुख्य आरोपी रितिक को भी सफीदों के खानसर चौंक से काबू कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता होने बारे पता लगाया जाएगा। ज्ञात रहे कि 13 मई के दिन पुलिस को सुचना मिली कि महात्मा गांधी रोड़ स्थित वीके7 कम्युनिकेशन नामक  मोबाइल की दुकान पर कुछ नकाबपोश युवकों ने फायरिंग की है। जिस संबंध में थाना शहर सफीदों में भादंसं की धारा 307, 387, 506, 34,120बी व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन करके आरोपियों की धरपकड़ करते हुए तीन आरोपियों को वारदात के महज 24 घंटे से पहले पकड़ लिया था। पहले पकड़े गए आरोपी कमल निवासी गांव साहनपुर (जीदं), सागर निवासी पुरानी चुंगी गऊशाला रोड सफीदों, राकेश उर्फ मिड्डा निवासी गांव नगुरां (जींद) जो इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता थे। इसके बाद पुलिस ने अजय निवासी मुआना, शीसन निवासी राहड़ा (करनाल) व सौरभ निवासी नांगल पिटारा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया था।

फोटो कैप्शन 22एसएफडीएम1.: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है