AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हमला करके दंपत्ति व बेटे को किया घायल, मामला दर्ज

ABSLM  16/5/2024 एस• के• मित्तल 


सफीदों,   सफीदों पुलिस ने लोहे की चीज से हमला करके घायल करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 5 होली मौहल्ला सफीदों निवासी शोभा ने कहा कि हम अपना मकान बना रहे हैं। जैसे ही शाम के वक्त मैं अपने मकान की छत पर गई तो संदीप सैनी व मनोज सैनी आए और मेरे साथ छेड़खानी करने लग गए और मेरे कपड़े फाड़े। जब मैंने विरोध किया तो मेरे सिर पर लोहे की चीज से वार किया। इस हमले में मेरा सिर फोड़ दिया। जब मेरा पति बीच बचाव के लिए आया तो इन दोनों ने मेरे पति के सिर पर भी लोहे की चीज से वार कर दिया और मेरे पति का सिर भी फूट गया।

उन्होंने हम दोनों को मार-मारकर अधमरा कर दिया। हम दोनों को बचाने के लिए मेरा बेटा आया तो इन्होंने मेरे बेटे के ऊपर भी हमला कर दिया। इन्होंने मेरे बेटे के ऊपर जब हमला किया तो मेरे बेटे के कान की बाली तोड़कर साथ ले गए। इस हमले में दोनों आरोपियों के परिवार की कई महिलाएं भी शामिल हैं। शिकायत में शोभा ने कहा कि हमलावर जाते-जाते बोलकर गए कि आज तो तुम लोगों को अधमरा करके छोड़ा है परंतु आगे तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम3.: हमले में घायल शिकायतकर्त्ता शोभा का पति।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है