AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हमें जाति एवं धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी हैं बल्कि आपस में भाईचारा बनाकर रखना हैं

abslm 22/5/2024

हमें जाति एवं धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी हैं बल्कि आपस में भाईचारा बनाकर रखना हैं ताकि देश एवं विदेश का विकास हो सके और हम सब अमन चैन एवं शांति से रह सकें और कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) का सत्ता में आने के बाद 25 गारन्टियों को लागू किया जाएगा जिससे सभी वर्ग खुशहाल हो सके। ये शब्द भारतीय कांग्रेस महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने स्थानीय रानियां गेट पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज सिलेंडर 1000 रुपये का मिलता हैं जबकि कांग्रेस के राज में यहीं सिलेंडर 450 का मिलता था जिसे अब हमारी सरकार आने के बाद फिर से उसी रेट में दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किया। इसलिए अब चुनाव के दौरान विकास की बात ना करके लोगों को बेतुकी बातों से भ्रमित कर रहें हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग दुखी हुआ हैं। उन्होंने कहा कि आपका अपार समर्थन, प्यार एवं स्नेह को देखते हुए साफ कहा जा सकता हैं कि देश में बदलाव का दौर शुरू हो चुका हैं तथा आज हर वर्ग कांग्रेस के साथ है जिनकी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आरम्भ में लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कुमारी सैलजा का स्वागत किया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता ने कहा कि सिरसा में नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा हैं और शासन, प्रशासन ने अपनी आंखे मूंद रखी हैं और सरकार नशे से मरने वाले युवाओं का आंकड़ा भी छुपा रही है तथा बेरोजगारी के आंकड़ों में भी हरियाणा सबसे आगे हैं और भाजपा इस मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही हैं।
इस अवसर पर स्वामी रमेश साहुवाला, अमर साहुवाला, रीतुन साहुवाला,स्वामी शशिकांत, राजन मेहता, धरवेश स्वामी, चेतन झूंथरा, बालकिशन बंसल, मनजीत सिंह, मोहन खत्री, आनन्द बियाणी,  अमीर चावला,कृष्णा फोगाट, छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नीलम साहुवाला, पारूल साहुवाला, रीना साहुवाला, रजनी सोनी, निशु सोनी, दीपा एवं हजारों की संख्यां में लोग उपस्थित थे। इस  अवसर पर स्वामी रमेश साहुवाला ने कुमारी सैलजा को शॉल उढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है