AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिनदहाड़े मोबाइल शॉप पर चली गोली, हडकंप


गोली चलाकर 3 बाईक सवार युवक फरार
सीसीटीवी फूटेज में कैद हुए बाईक सवार 3 नकाबपोश युवक


abslm   14-5-2024  एस• के • मित्तल 
सफीदों,   नगर के महात्मा गांधी रोड़ पर सोमवार सांय को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाईक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने एक मोबाइल शॉप पर फायर कर दिया। गनीमत तो यह रही कि उनका निशाना चूक गया और दुकान का मालिक बाल-बाल बच गया। 
नकाबपोश जब दूसरा फायर करने के लिए अपने हथियार को लोड़ करने लगे तो वह लोड़ नहीं हो पाया। घटना को अंजाम देकर हमलावर नए बस स्टैंड की तरफ भाग गए। फायर की आवाज सुनकर मौके पर काफी तादाद में राहगीर व आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर डीएसपी आशिष कुमार व सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दुकानदार से बातचीत करके मामले की जानकारी ली व सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। पुलिस ने मौके से एक गोली के खोल को भी बरामद किया है। सीसीटीवी फूटेज की जांच के दौरान एक बाईक पर सवार तीन नकाबपोश युवक दिखाई पड़े हैं। 



पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित वीएके7 मोबाइल शॉप पर सांय करीब साढ़े 5 बजे दुकान का मालिक दीपक कुमार दुकान केबाहर खड़ा था कि इसी दौरान नहर पूल की तरफ से एक बाईक पर 3 नकाबपोश युवक आए और उस पर फायर कर दिया लेकिन उनका निशाना चूक गया तो उन्होंने दोबारा से अपने हथियार से फायर करना चाहा तो उनका हथियार लोड़ नहीं हो पाया। गोली की आवाज सुनकर काफी तादाद में राहगीर व दुकानदार एकत्रित हो गए। 

लोगों की भीड़ व अपने आप को नाकामयाब होते देख तीनों हमलावर इशारा करते हुए बस स्टैंड की ओर बाईक पर फरार हो गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचख्ना पाकर डीएसपी आशिष कुमार व सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए दुकानदार दीपक कुमार व उसके पार्टनर अंकुर गुप्ता से घटनाक्रम की जानकारी हासिल की।

पुलिस ने दुकान व आसपास के सीटीटीवी फूटेज को खंगाला। एक सीसीटीवी फूटेज में तीन नकाबपोश युवक बाईक पर सवार दिखाई पड़े हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। इस मामले में सिटी थाना प्रभ्भारी ईश्वर सिंह का कहना है कि उन्हे जानकारी मिली थी कि एक बाईक पर तीन युवक आए, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। उन्होंने दुकान की तरफ फायर किया है। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम6.: दुकान में जमा लोगों की भभ्ीड़।
फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम7.: घटनाक्रम की जांच करती हुई पुलिस।
फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम8.: मौके पर पड़ा हुआ गोली का खोल।
फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम9.: दुकानदार से जानकारी हासिल करते हुए सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह।
फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम10.: सीसीटीवी फूटेज में कैद हुए बाईक सवार तीनों नकाबपोश युवक।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है