ABSLM 7/5/2024
अतर्रा (बांदा) आज दिनाँक 5 मई दिन रविवार को अतर्रा के लखन कालोनी स्थित आशीर्वाद गेस्टहाउस में मतदाता जागरूकता एवं नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पहले हिन्दू इण्टर कालेज अतर्रा से गेस्टहाउस तक रैली भी निकाली गई। जिसमें हिन्दू इण्टर कालेज, ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा, राजकीय बालिका, के शिक्षक तथा छात्रों एवं समाज सेवी संस्था व नगर पालिका परिषद के ईओ, श्री अजय कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी श्री रावेंद्र सिंह व तहसील के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रावेन्द्र सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, अभियान संस्था के अशोक एवं ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी तथा तहसीलदार रामचंद्र रहे। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कविता के माध्यम से तो उमाशंकर पाण्डेय ने एक एक वोट का महत्व बताकर सभी को मतदान के लिए जागरुक किया,तथा यह भी बताया कि बांदा में पहली बार दिव्यांगो को ब्रेल लिपि से मतदान की व्यवस्था की गई है उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों छात्रों और नगरवासियों को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए हर बूथ पर छाया और पानी तथा बैठने की व्यवस्था की गई है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक तो हिन्दू इण्टर कालेज के छात्रों ने लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया। अरुण कुमार, अशोक कुमार, गिरजेश मिश्रा, श्याम निगम, बीरेंद्र दीक्षित सहित अतर्रा के गणमान्य नागरिक व आगनवाडी आदि उपस्थित रहे।
अवधेश शिवहरे
व्यूरो चीफ
A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा।
चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
जनर्लिस्ट
A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है