AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

लक्ष्मणगढ़ के गांव जावली में संत श्री शोभानंद भारती के तपोवल से सूखे कुआ में आया पानी,

ABSLM 7/5/2024

अलवर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ के गांव जावली में दस साल से सुखा पड़ा एक कुआ जिसमे अपने अपने आप फिर से पानी आ गया है गांव जावली में एक ऐतिहासिक महायज्ञ हो रहा है 2100 हवन वेदी बनाई गई है इसके अलावा रामकथा रसपान और शिवमहापुराण का अमृत पान हो रहा है आप को बता दे स्थानीय लोगों ने बताया कि परमहंस संत श्री शोभानंद भारती मोनी बाबा,जिनके इस विशाल आयोजन के लिए यहां पर आने के बाद ये चमत्कार हुआ है की वर्षो से सूखे पड़े कुएं में पानी आ गया है और राजस्थान के अंदर ये प्रथम ऐसा भव्य आयोजन हो रहा है जहां महाकुंभ की तरह संत समागम और लाखो भक्त लोगों को ज्ञान भक्ति और वैराग्य का त्रिवेणी संगम स्नान के गोते इक्कीस दिन तक लगाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है ,

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है