AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सेवानिवृत्त कर्मचारी को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर दी विदाई

abslm 31/5/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,  जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ट्यूबवैल आप्रेटर रमेश मलिक विभाग में अपनी लंबी सेवाएं पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर बतौर अतिथि विभाग के एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर रमेश मलिक को स्मृति चिन्ह देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा आगामी जीवन के बारे में शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अपने जीवन का अमुल्य समय जनस्वास्थ्य विभाग तथा जनता की सेवा में लगाकर सकुशल सेवानिवृत होने पर रमेश मलिक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद वे समाज का हिस्सा बने। 



रिटायरमेंट के बाद आपको एक नया जीवन जीने को मिलेगा अपने इस जीवन में अपने अनुभव और खुशियां बाटें और अपने आस-पास खुशियों का माहौल बनाकर रखें। रिटायरमेंट के बाद भी वे और जनस्वास्थ्य विभाग उनके प्रत्येक सुख-दुख का भागीदार बना रहेगा। इस मौके पर मंगतराम, काम सिंह, अमित कुमार, कमल सैनी, सतपाल कुंडु, दीपक बूरा, सुरजपाल, कर्मबीर, संदीप, राजेश व राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
फोटो कैप्शन 31एसएफडीएम1.: सेवानिवृत्त रमेश मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए विभाग के कर्मचारी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है