AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज

abslm  22/5/2024  एस• के• मित्तल 

सफीदों,  सफीदों पुलिस ने हमला करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव सिल्लाखेड़ी निवासी बलजीत ने कहा कि 15 अपै्रल को सुबह मैं गांव सिल्लाखेड़ी की तरफ से अपने ट्रैक्टर-ट्राली के साथ एक राईस मिल में जा रहा था। मिल में मुड़ने के लिए अपनी साईड़ में रूका हुआ था कि पीछे से एक मोटरसाईकिल वाला मेरी तरफ मुंह करके गंदी-गंदी गालियां देते हुए निकला। बाईक पर दो व्यक्ति सवार थे और वे आगे से वापिस आकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए अपने हाथ में पहने हुए कड़े से ट्रैक्टर पर चढ़कर मुझ पर मुक्कों से कई बार जानलेवा वार किए। जिससे मेरे सिर पर चोटें लगी और जो दूसरा व्यक्ति उसके साथ था, वह बार-बार मुझे मारने के लिए उकसा रहा था। मैं जान बचाकर मिल के अंदर की तरफ भागा तो उसने मेरा पीछा किया और मेरा रास्ता रोकरकर वहां रखी कस्सी उठाकर मेरे ऊपर कई जानलेवा वार किए। जिससे मुझे कई गंभीर चोटें आई और मैं वहीं गिर गया। उस व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मेरी गर्दन दबोच ली। तभी खेत से इस सब वारदात को देखते हुए मेरा लड़का प्रवीन वहां पहुंचा और मिल कर्मचारियों के साथ मिलकर मुझे छुड़वाया। तभी मौका देखकर वह दोनों बाइक सवार भाग गए। मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मुझे सिविल हस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है