मामूली कहासुनी को लेकर की गई थी बुजुर्ग की हत्या
हत्यारोपी को काबू, आरोपी एक दिन के रिमांड पर
abslm 14/5/2024 एस• के • मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव साहनपुर में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में सफीदों पुलिस ने हत्यारोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी साहनपुर के रूप में हुई है। इस मामले में सदर थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि गांव सहानपुर में एक व्यक्ति की सड़क पर लाश पड़ी मिली है जिसके सिर में काफी चोटें मारी हुई हैं। सुचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर मृतक वीरभान निवासी साहनपुर की लाश को सफीदों के सरकारी अस्पताल रखवाया था। मृत्तक के बेटे विनोद ने एक शिकायत देकर कहा था कि 11 मई की सांय हम सभी अपने घर पर थे और खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। रात को उसके पिता वीरभान खाना खाकर हमारे मकान के सामने गली में घूम रहे थे।
करीब 12 बजे उसके पास हमारे गांव के जयभगवान का फोन आया। उसने बताया कि उसके पिता सफीदों रोड़ पर घायल अवस्था में पड़े हैं और उनके सिर में काफी चोट लगी हुई है। काफी खून सड़क पर बिखरा हुआ है और उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पुलिसस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चंद घंटो में मामले को सुलझाते हुए हत्या के आरोपी संजय निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि देर रात सैर करते हुए मामूली कहासुनी पर उसने वीरभान की लठ मारकर हत्या कर दी।
फोटो कैप्शन 13एसएफडीएम3.: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है