AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

खेतों से तार चोरी करने के दो मामलों का आरोपी काबू आरोपी से चोरी किया गया समान बरामद

abslm  31/05/2024   एस• के• मित्तल 

सफीदों,  सफीदों पुलिस ने तारों की चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कश्तुरी लाल निवासी सफीदों के रूप में हुईं है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बहादुरपुर निवासी जगजीत सिंह ने सफीदो थाना में एक शिकायत देकर कहा था कि उसके खेत की लगभग 112 फूट ट्यूबवैल केबल चोरी हो गई। वहीं एक अन्य मामले में गांव सिल्लाखेड़ी निवासी परमजीत ने सदर थाना सफीदों में खेत से केबल चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। पुलिस ने दोनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए एएसआई सुरेश ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी कश्तुरीलाल को काबू करके उससे चोरी का सामान बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेशन करके जेल भेज दिया गया। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है