ABSLM 24/5/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव छाप्पर में संत शिरोमणि गुरु रविदास कल्याण समिति के तत्वावधान में वीरवार को बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के संचालक संत धनपत दास महाराज ने की। वहीं अतिथि के रूप में डा. भीमराव अंबेडकर युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलावत व समाजसेवी जयकिशन जांगडा ने शिरकत की।
अतिथियों ने तथागत गौतम बुद्ध प्रतीमा पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि भगवान बुद्ध का जन्म बैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था और इसी दिन उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था। इतिहास में बैशाख पूर्णिमा का धार्मिक महत्व अत्यधिक है। बैशाख पूर्णिमा पर्व केवल भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे महात्मा बुद्ध द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में असंख्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर निर्मला बूरा, अशोक ग्रोवर, जगरूप, प्रेमदास, मेनपाल मुवाना, अर्पित कुमार, कृतिका अंबेडकर, संतोष गहलावत व ललित कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है