AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भगवान परशुराम कॉलेज को मिले तीन नए कोर्स

ABSLM  16/05/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,   भगवान परशुराम कॉलेज आफ एजूकेशन के प्रबंधक डा. दिनेश मोदगिल ने बताया कि भगवान परशुराम कॉलेज ऑफ एजूकेशन नारा में 2007 से बीएड व डीएलएड के कोर्स चल रहे हैं। 2019 से 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड (इंटीग्रेटेड) कॉलेज में नियमित रूप से चल रहा है। डा. मोदगिल ने बताया कि सेशन 2024-25 से कॉलेज में बीबीए, बीसीए व बीएससी (कम्प्यूटर साइंस) तीन नए रेगुलर कोर्स प्रारंभ होने जा रहे हैं। इन कोर्स के लिए चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद ने जनवरी में निरीक्षण किया और प्रत्येक कोर्स के लिए 60-60 सीटों की सिफारिश की। जिसके आधार पर कॉलेज को इन तीन नए कोर्स की मान्यता कॉलेज को दी है। डा. मोदगिल ने बताया कि अब इन कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को दूर शहर में जाने की जरूरत नहीं है।

भगवान परशुराम कॉलेज प्रारंभ से ही लड़कियों व गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करता रहा है और भविष्य में भी सभी कोर्सों की फीस में गरीब बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा आसपास की लड़कियों के लिए परिवहन की भी व्यवस्था की जाएगी। नए कोर्स मिलने पर डा. मोदगिल ने पूरे स्टाफ व विद्यार्थियों को मिठाई बांटकर बधाई दी।
 
फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम4.: कॉलेज के प्रबंधक डा. दिनेश मोदगिल।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है