AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बिजली किल्लत को लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे निम्नाबाद गांव के किसान किसानों का अल्टीमेटम: बिजली नहीं मिली तो देंगे पावर हाऊस पर धरना

abslm  31/5/2024  एस• के• मित्तल 

सफीदों,  बिजली आपूर्ति में दिक्कत के चलते उपमंडल के गांव निम्नाबाद के काफी तादाद में किसान नगर के बिजली घर पहुंचे और एसडीओ से मिले। किसान सुखवंत सिंह, अजिंद्र सिंह, मोहन सिंह, गुरविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, सिंद्र सिंह, मनजीत सिंह व आजाद सिंह सहित अनेक ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में समुचित बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्हे मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है। विभाग द्वारा सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक तथा रात को 7 से 11 बजे तक बिजली देने की बात कही जा रही है। इस शैड्यूल के अनुसार भी उन्हे बिजली नहीं मिल रही। इस समयावधि में भी कट पर कट लगाए जा रहे हैं।

इससे पूर्व उन्हे गेंहू के सीजन में आगजनी की संभावना के मद्देनजर पूरे अप्रैल माह बिजली आपूर्ति नहीं हुई। उसके बाद से बिजली आपूर्ति की समस्या गंभीर बनी हुई है। बिजली ना मिल पाने के कारण उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर के सभी कार्य प्रभावित हो गए है तथा उनका जीना हराम हो गया है। बच्चे गर्मी में बिललिला रहे हैं और पशुधन के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है। किसानों का कहना था कि उनकी बिजली गांव डिडवाड़ा स्थित पावर हाऊस से दी जा रही है। अन्य गांवों को तो बिजली आपूर्ति सही रूप से हो रही है लेकिन उनके गांव के साथ बिजली वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि उनके गांव लाईन लॉस ज्यादा है। अगर लाईन लॉस है तो उसका जिम्मेवार विभाग है, ना कि ग्रामीण। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में कोई बिजली चोरी नहीं है तथा गांव के घरों के बिजली मीटर बाहर खंभों पर लगे हुए है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग उनके साथ यह हाल किए हुए है। किसानों ने बताया कि वे सफीदों में इस समस्या को लेकर एसडीओ से मिलने के लिए आए थे लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। एसडीओ कह रहे है कि वे उनको दी जा रही बिजली में से ही एक घंटे की एडजस्टमेंट कर सकते हैं, इससे ज्यादा वे कुछ भी नहीं कर सकते। किसानों ने बताया कि वे एसडीओ के जवाब से असंतुष्ट होकर गांव जा रहे हैं और वहां पर सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर फिर से आएंगे। किसानों ने साफ किया कि अगर उन्हे समुचित बिजली सप्लाई नहीं हुई तो वे पावर हाऊस के बाहर धरना देकर मार्ग को जाम करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन व बिजली विभाग की होगी।

 फोटो कैप्शन 31एसएफडीएम2.: बिजली बोर्ड में अधिकारियों से मिलने के लिए आए निम्नाबाद गांव के ग्रामीण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है