abslm 14/5/2024 एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर के जेसीज भवन में पुलिस प्रशासन द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया। इस मौके पर नशामुुक्ति अभियान के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ढांडा, सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर संदीप कुमार, फार्मासिस्ट कुलबीर, योगा सहायक अंकित विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर नशे से लिप्त व्यक्तियों को दवाई दी गई और नशा ना करने के लिए व उससे बचने के लिए प्रेरित किया। शिविर में क्षेत्र के अनेक युवाओं ने स्वेच्छा से नशा छोड़ने की शपथ लेते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। अपने संबोधन में सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ढांडा व सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि नशे करने से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान होता है। नशा मनुष्य के जीवन पर गहरा दुष्प्रभाव डालता है। इसलिए, नशा मुक्ति विभिन्न स्तरों पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। नशा मुक्ति का महत्वपूर्ण कदम है प्रशिक्षण और शिक्षा। नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में मनुष्य को पहले खुद जागरूक होना होगा फिर दूसरों को जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि एडीजीपी हिसार मंडल के निर्देशानुसार ड्रग प्रभावित क्षेत्र में सुधार के लिए, नशे की लत में पड़े युवाओं का उपचार करके उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए यह एक दिवसीय नशा मुक्ति शिविर लगाया गया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है