AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जेजेपी को लगा बड़ा झटका बैकवर्ड सैल के हलका प्रधान जेजेपी छोड़ हुए बीजेपी में शामिल राजबीर प्रजापति को मोहन लाल बडौली ने पहनाया पटका

 ABSLM 16/5/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,   जननायक जनता पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनकी पार्टी के बैकवर्ड सैल के सफीदों हलका प्रधान राजबीर प्रजापति ने अलविदा कह दिया और अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। राजबीर प्रजापति को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बडौली ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर पूर्व विधायक कलीराम पटवारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

पार्टी में शामिल करते हुए मोहन लाल बडौली ने कहा कि राजबीर प्रजापति व उनकी टीम को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव वैकवर्ड समाज को सम्मान देने का काम किया है। अपने संबोधन में पार्टी में शामिल हुए राजबीर प्रजापति ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी व बैकवर्ड समाज के हितों के लिए किए गए कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। भाजपा बैकवर्ड, कमेरे व गरीब समाज के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है। वे तन, मन व धन से पार्टी की सेवा करेंगे और पार्टी उन्हे जो भी दायित्व प्रदान करेगी उसे पूरे जी जान से निभाने का प्रयास करेंगे।

 
फोटो कैप्शन 16एसएफडीएम5.: राजबीर प्रजापति को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करते हुए मोहनलाल बडौली।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है