ABSLM 11-5-2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव ढाठरथ स्थित खेत से सामान चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पिल्लूखेड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाठरथ निवासी आशिष ने कहा कि उसका खेत गांव ढाढरथ से खुगां रोड पर वाटर सप्लाई की टंकी के पास है। 9 मई की शाम को उसने अपने खेत में जाकर देखा तो कोठे की झांकी उखाड़कर कोठे के अंदर रखा हुआ इर्न्वटर, बैटरी, स्प्रे की टंकी व लोहे का सामान चोरी हुआ मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है