ABSLM 2/6/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के वार्ड नंबर 4 में रात को एक बिजली का खंभा टूट गया, परिणामस्वरूप पूरे वार्ड की बिजली सप्लाई गुल हो गई। कालोनीवासी रात से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क करते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने किसी तरह से रात तो काटी और सुबह फिर से लाईट शुरू करवाने के प्रयास शुरू किए गए और बिजली विभाग से संपर्क साधा गया लेकिन लोगों को सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला। दोपहर होते-होते दोपहर करीब 2 बजे लोगों का गुस्सा फूट गया और पुरानी चुंगी पर जींद-पानीपत मार्ग को जाम कर दिया। वहीं लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं मौके पर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा व वार्ड 4 के पार्षद दीपक चौहान भी पहुंचे। जाम लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया कि अभी कुछ ही देर में बिजली का खंभा बदलकर लाईट चालू कर दी जाएगी लेकिन लोग नहीं माने। लोगों ने कहा कि जब तक खंभा लगाकर बिजली चालू नहीं हो जाती तब तक वे जाम खोलने वाले नहीं है। वहीं एसआई कुलदीप सिंह व एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मार्ग को बहाल करवाने का प्रयास किया।
जाम लगा रहे लोगों का कहना था कि रात को करीब 1 बजे उनके वार्ड का खंभा टूट गया और वार्ड की बिजली गुल हो गई। रात में उन्होंने बिजली विभाग के हेल्पलाईन पर सूचित किया लेकिन शिकायत की सुनवाई करने के लिए कोई नहीं आया। उन्होंने भयंकर गर्मी में रात किसी तरह से काटी और सुबह होने से पहले-पहले उनके इंवर्टर भी फेल हो गए। उन्होंने सुबह फिर बिजली विभाग में दस्तक दी लेकिन उनकी तकलीफ सुनने कोई नहीं आया। यहां तक कि रास्ते से टूटे हुए बिजली के खंभे तक को नहीं हटाया। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उन्हे आश्वासन पर आश्वासन देते रहे लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। मजबूर होकर उन्हे यह जाम लगाना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि यह खंभा काफी समय से जर्जर हालत में खड़ा था लेकिन इस कभी बदलने के प्रयास विभाग ने नहीं किए और अब यह टूटकर गिर गया तो भी इसे बदला नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली ना होने के कारण वे पिछले 16 घंटे से नारकीय जीवन जी रहे हैं। घर में हाथ धोने तक पानी नहीं बचा है और बुजुर्ग व बच्चे बेहाल है। अगर विभाग चाहता तो इस वार्ड की लाईट किसी अन्य स्थान पर जोड़कर सप्लाई बहाल कर सकता था लेकिन विभाग ने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। करीब एक घंटा जाम होने के बाद विभाग की टीम खंभा लेकर मौके पर पहुंची और टूटे हुए खंभे को बदलने का कार्य शुरू किया गया। कार्य शुरू होने के बाद लोगों ने जाम को खोल दिया। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों व बिजली विभाग ने राहत की सांस ली।
फोटो कैप्शन 2एसएफडीएम1.: जाम लगाए हुए गुस्साएं वार्ड वासी।
फोटो कैप्शन 2एसएफडीएम2.: गली में पड़ा टूटा हुआ खंभा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है