AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विदेश भेजने के नाम पर ठगे 580000 रूपए दो के खिलाफ मामला दर्ज

ABSLM 16/06/2024 एस• के• मित्तल 

सफीदों,   सफीदों पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 580000 रूपए ठगने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ऐंचरा कलां निवासी सुमन ने कहा कि सुनील निवासी गांव सुल्तानपुर (हिसार) व रोबिन सिंह निवासी हिसार ने 7-8 महीने पहले मेरे लड़के से मिले और कहा कि वे बच्चों को विदेश भेजने का काम करते हैं। उसके बाद मेरे लड़के हिमांशु को विदेश में भेजने के लिए साढ़े 15 लाख रूपयों में बात तय हो गई। मैने उसके बहकावें में आकर उसे 5,80,000 रूपए नकद व हिमांशु का पासपोर्ट 27 सितंबर 2023 को नकद दे दिया। जिस पर उसने 3 महीने के अंदर विदेश भेजने की बात कही। उसके बाद आरोपी ने हिमांशु को वर्क वीजा न्युजीलैण्ड का दिलवाने की बात कही लेकिन उसने मेरे लड़के को वर्क वीजा के स्थान पर टुरिस्ट वीजा के माध्यम से दुबई भेज दिया। हिमांशु के साथ दुबई में मारपिटाई हुई, उसके सारे पैसे छीन लिए गए और उसे बंधक बना लिया गया। उसके बाद मुझसे ओर पैसों की मांग की गई है। मेरे लड़के ने एयरपोर्ट पर ही सारी रात रोते व भुखे मरते हुए काटी। आरोपी हिमांशु के कागजातों व पासपोर्ट पर लोन लेना चाहता था। आरोपी ने इससे पहले भी 3 लड़कों के कागजातो पर लोन लिया हुआ है और उन लड़को की जिंदगियां खराब की हुई हैं। हिमांशु ने मुझे फोन पर सारी बातें बताई। उसके बाद हिमांशु किसी तरह से 17 अक्तुबर 2023 को भारत वापिस लौटा। जब मैने उससे अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने मुझसे कहा कि वह हिमांशु को वापिस न्यजीलैण्ड भेज देगा लेकिन उसने आजतक भी हिमांशु को विदेश नहीं भेजा और ना ही हमारे पैसे वापिस किए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादंस संहिता की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है