ABSLM 7/6/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों-जींद मार्ग पर गांव बहादुरगढ़ के पास अचानक एक कार अचानक पलट गई। गनीमत तो यह रही कि समय रहते कार में सवार तीनों लोगों को स्थानीय नागरिकों के द्वारा सकुशल निकाल लिया गया। इस घटना में कार सवारों को मामूली चोटें आईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव डिडवाड़ा का रविंद्र (30) अपने दो अन्य रिश्तेदारों अनुज निवासी समालखा व उसकी पत्नी के साथ हिसार में दवाई लेने के लिए गया था। शुक्रवार सुबह वह अपने गांव वापिस लौट रहा था। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव बहादुरगढ़ के पास पहुंची तो अज्ञात कारणों से उनकी कार पलटकर सड़क की साईड़ की खाई में जा गिरी। कार खाई में छत के बल गिर गई।
कार का गिरना आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने देख लिया और काफी तादाद में लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार तीनों को लोगों को तत्काल सकुशन निकाल लिया गया। इस घटना में घायलों को मामूली चोटें आई है लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है