ABSLM 2/6/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने युवक पर हमला करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी धर्मबीर ने कहा कि मेरा भतीजा दीपक 30 मई की शाम को समय 6 बजे अपने पशुओं को तालाब पर लेकर गया हुआ था। इसी दौरान तीर्थ के मुख्यद्वार के पास बने प्याऊ पर मेरा भतीजा दीपक पानी पी रहा था तो अचानक मोहित, भज्जी, राहुल, आर्यन, रोहित, अंकुश व काफी अन्य युवक अपने हाथों में तेजधार हथियार लहरातें हुए भागते-भागते हुए आए और मेरे भतीजे दीपक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरे भतीजे को सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटे आई है। घायल युवक को सफीदों के एक निजी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यह घटनाक्रम गांव के तीर्थ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 148,149, 323, 324, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है