ABSLM 2/5/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी मीना देवी ने कहा कि उसके परिवार का हरिकिशन हमारे घर में घुस गया और मेरे व मेरे पति रामकेश के साथ गाली गलोच करने लग गया। जब हमने उसका विरोध किया तो उसने उसी समय अपने दोनों लड़कों सोमबीर व पवन को मौके पर बुला लिया और हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें मेरे को काफी चोटे आई है और मारपीट के दौरान मेरे कानों की सोने की बालियां भी गुम हो गई। आस-पड़ौस के लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव करके हमको छुड़वाया। जाते-जाते आरोपी धमकी दे गए कि अगर प्लाट में दिखाई दिए वे जान से मार देंगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादंस संहिता की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है