ABSLM 7/6/2024
राजस्थान में सरकार बदल चुकी है लेकिन अधिकारियों का कार्य कलाप अभी भी पुराना है। वह आज भी कांग्रेस के शासन काल में जी रहे है। उन्हें आम जन की कोई परवाह नही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण चाहे किसी नागरिक की जान चली जाए, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नही पडता है। ऐसा ही नजारा अलवर-राजगढ मेघा हाईवे पर मालाखेड़ा बाईपास पर नजर आ रहा है। जहां कुछ पाईप फैक्ट्यिों द्वारा किया गया अतिक्रमण देखने को मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सडक पर हो रहे अतिक्रमण के कारण दो लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस रोड से अतिक्रमण नही हटाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि अलवर राजगढ़ मेगा हाईवे पर मालाखेड़ा बाईपास पर आकाश पाइप फैक्ट्री व राजा पाइप फैक्ट्री में श्री श्याम पाइप फैक्ट्री के द्वारा सडक़ तक अतिक्रमण किया हुआ है। पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारी व रिडकोर कंपनी के अधिकारियों की मिली भगत के कारण आए दिन यहाँ हादसे होते रहते हैं। लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले आकाश पाइप फैक्ट्री व राजा पाइप फैक्ट्री के पास में दो लोगों की सडक़ दुर्घटना की जान चुकी है। वही जब इस विषय को लेकर रिडकोर के अधिकारी पंकज कुमार से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि रोड पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा। क्योंकि इस रोड की देखरेख की जिम्मेदारी हमारी है। मैं तुरन्त ही टीम को भेज कर रोड की चैकिंग करवाता हूं और जहाँ भी अतिक्रमण पाया जाएगा उसे तुरंत हटवाकर अतिक्रमण कर्ताओ को पाबंद किया जाएगा।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है