AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गोहाना में संत गुरु कबीरदास की राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित

abslm 23/06/2024 एस• के• मित्तल 

द्भावना का संदेश लेकर जींद से हजारों की संख्या में लोग रवाना 

जींद,  संत महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सन्त महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अन्तर्गत शनिवार को गोहाना  में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीरदास जयंती समारोह में जिला जींद से हजारों की संख्या लोग बड़े उमंग और चाव से पहुंचे। लोगों ने गोहाना रवाना होने के दौरान कहा कि संत कबीरदास ने दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया और समाज में सद्भावना का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि महान संत कबीरदास की गोहाना में आयोजित  राज्य स्तरीय जयंती समारोह में  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग संत कबीरदास को नमन करने जयंती समारोह में पहुंचे। 

इसी कड़ी में जींद जिला से अनेक गांवों से लोग गोहाना जयंती समारोह में शामिल हुए। लोगो ने जहां एक तरफ संत शिरोमणि कबीरदास को नमन किया वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह और अन्य नेताओं के विचार सुने। इस समारोह में जींद शहर के अलावा नरवाना, सफीदों, जुलाना और गांव शुरभरा, सुलेहड़ा, दुर्जनपुर, बूढ़ाखेड़ा, लाठर, भंभेवा, पड़ाना, धड़ौली, मोरखी, मुआना सहित करीब दो दर्जन से भी ज्यादा क्षेत्रों से जाने वाली रोडवेज की बसों से बड़ी संख्या में लोग जयंती समारोह में शामिल हुए।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है