ABSLM 16/06/2024 एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव रामनगर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला व गांव ऐंचरा खुर्द के राजकीय उच्च विद्यालय से अज्ञात चोर इन्वर्टर-बैटरियां चोरी कर ले गए। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस को दी शिकायत में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा कि स्कूल में बिजली सप्लाई के लिए 4 बैट्री व 4 केवीए का एक इर्न्वटर लगा हुआ है। 13 जून की रात को किसी अज्ञात चोर ने इस इन्वर्टर व बैटरी को चोरी कर लिया। सुबह किसी ने मुझे मोबाईल पर सूचना दी कि स्कूल के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। मैने मौके पर गांव के सरपंच व पंचायत सदस्य को बुलाकर स्कूल का मुआयना किया। इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा कि इस स्कूल में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। उन घटनाओं में 8 बैट्री, युपीएस, एलईडी, गैस सिलेण्डर व टी.वी. सहित काफी सामान चोरी हो चुका है। वहीं दूसरे मामले में ऐंचरा खुर्द के राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक संदीप चोपड़ा ने कहा कि स्कूल से अज्ञात चोर कंप्यूटर लैब की 16 इनवर्टर बैटरी व कैमरे के लिए लगा डीवीआर चोरी कर ले गए। विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश चला हुआ है और विद्यालय में नियमित चौकीदार रमेश कुमार कार्यरत है जो इस चोरी से अपने आपको अनभिज्ञ बता रहा है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंस की धारा 457 व 380 के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है