AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बोलेरा गाड़ी व ट्रक में हुई टक्कर 2 युवकों की मौत व एक घायल

abslm 23/07/2024 


सफीदों, एस• के• मित्तल : उपमंडल के गांव भंभेवा के पास एक बोलेरों गाड़ी व ट्रक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो युवकों की मौत व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रैफर किया गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिल्लूखेड़ा पुलिस को दिए ब्यान में खेड़ी महम निवासी अनिल ने कहा कि मेरा लड़का शुभम, मेरा भाई अशोक का लड़का आशिष व मेरे भाई राजेंद्र का लड़का रोहित मेरे साथ मिट्टी ठेकेदारी का काम जम्मु-कटरा हाईवे पर करते है। ये तीनों लड़के बोलेरों गाड़ी को लेकर गांव गंगाना (सोनीपत) से अपने गांव खेडी महम (रोहतक) के लिए सांय करीब 9 बजे चले थे। गाड़ी को आशीष चला रहा था। उसके बाद मैने आशीष, शुभम व रोहित के पास बार-बार फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया। मै अपने परिवार के साथ गांव गंगाना के लिए चला तो मुझे सूचना मिली कि मेरे लड़के शुभम, मेरे भतीजे रोहित व आशीष की बोलेरों गाड़ी के साथ भम्भेवा नहर के पास एक ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। जिनमें दो लड़के आशीष व शुभम की मौके पर ही मौत हो गई तथा रोहित घायल हो गया। सुचना पाकर हम मौके पर पहुंचे तो एक रेत से भरा ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा था। अंधेरा होने के कारण व सामने से लाईट पड़ने के कारण मेरे भतीजे आशीष से गाड़ी बीचोबीच खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिसके कारण से मेरे लड़के शुभम व भतीजे आशीष व रोहित को काफी चोटें आई। तीनों को सरकारी अस्पताल जींद लाया गया। जहां पर मेरे भतीजे आशिष व मेरे लड़के शुभम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मेरे भतीजे रोहित को गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 285, 125ए, 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है