AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रकृति और पर्यावरण बचाने में सहायक बनी प्रिया चौधरी एवं उनकी टीम,

 abslm  23/07/2024 खेड़ली, अलवर 


महिला अधिकार एवं विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की है जिलाध्यक्ष,
गांव गांव में जाकर कर रही है वृक्षारोपण,
लोगों कों अधिक से अधिक पेड़ लगाने को लेकर कर रही है प्रेरित
महिला अधिकार एवं विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की जिलाध्यक्ष प्रिया चौधरी प्रकृति और पर्यावरण बचाने को लेकर गांव गांव जाकर वृक्षारोपण कार्य कर लोगों को प्रेरित कर रही है 



आज  कठुमर ब्लाक के ग्राम पंचायत भनौकर में  वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें महिला अधिकार एवं विकास फाउंडेशन ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष प्रिया चौधरी के द्वारा उसमें तहसील अध्यक्ष संजू सैनी,  सुनील चौधरी सभी स्टाफ ने प्रकृति और पर्यावरण बचाने के लिए एक एक पेड़ लगाएं तथा अपने अपने घरों के बाहर भी पेड़ लगाने की अपील की
One attachment • Scanned by Gmail

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है