AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

थाना समाधान दिवस पर जनपद के समस्त थानों पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुनी गयी जनता की शिकायतें*

 *अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व नगर मजिस्ट्रेट बांदा द्वारा थाना तिन्दवारी पर जनता की शिकायतें सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिये गये निर्देश* 


A B S L M   NEWS 16/07/2024 

बांदा, जिले के सभी थानों में जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा दिये आदेशों के क्रम में 13 जुलाई 2024 को जनपद समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र व नगर मजिस्ट्रेट बांदा श्री संदीप केला द्वारा थाना तिन्दवारी पर जनता की शिकायतों को सुना गया । इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पैलानी शशि भूषण व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह द्वारा थाना पैलानी पर, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह द्वारा थाना मटौन्ध पर, क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा थाना नरै
नी पर तथा क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम द्वारा थाना अतर्रा व थाना बदौसा पर राजस्व टीम के साथ जनशिकायतों को सुना गया व उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित/निर्देशित किया गया । समाधान दिवस पर समस्त थानों पर पुलिस व 
राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा जनता की शिकायतें सुनी गई ।

-अवधेश शिवहरे
ब्यूरो चीफ
चित्रकूट धाम मंडल बांदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
पत्रकार

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है