AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रत्याशी या राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दौरान उचित संसाधनों का ही करें प्रयोग: रिटर्निंग अधिकारी कहा: प्रत्याशी रोड़ शो के दौरान यातायात बाधित ना होने दें

ABSLM 3/9/2024 



सफीदों, एस• के• मित्तल : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने कहा है कि विधानसभा चुनावों दौरान सफीदों विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां तथा उनके उम्मीदवार आपस में समरसता व सौहार्द का वातावरण बनाए रखें। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों से आह्वान किया कि चुनाव में किसी बात को लेकर आपस में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए। खासतौर से जनसभा या रोड़ शो के दौरान दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता आपस में व्यवधान पैदा न करें। रोड शो की मंजूरी के लिए आवेदन करते समय जो रुट प्रशासन को बताया जाएगा, उसी के अनुसार अनुमति दी जाएगी लेकिन अनुमति मिलने के पश्चात उस रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता। राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी यह ध्यान रखेंगे कि एक पार्टी अपना रोड़ शो निकाल रही है और अगर दूसरी पार्टी का भी वही रुट है तो दो-तीन घंटे के अंतराल में वहां से अपने रोड शो को निकाले। रोड़ शो में केवल चुनाव प्रचार किया जा सकता है, कोई उग्र प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा रोड़ शो की वजह से यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि चुनाव के हर कार्य को पूरा करवाने में राजनीतिक दल चुनाव से जुड़े अधिकारियों का सहयोग करेंगे। चुनाव के काम में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। उपमंडल प्रशासन का सभी पार्टियों व उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार रहेगा। एक साथ व एक ही जगह पर दो पार्टियों द्वारा जनसभा की अनुमति लेने पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुमति दी जाएगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी उम्मीदवार जनसभा का आयोजन नहीं करेगा। चुनाव प्रचार में किसी प्रकार के अनुचित संसाधनों जैसे नशीले पदार्थ व नकदी आदि का प्रयोग ना करें और ना ही किसी मतदाता पर वोट के लिए दबाव डाला जाए। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 
फोटो कैप्शन 3एसएफडीएम6.: रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार फोगाट।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है