AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दूसरे दिन भी नहीं मिला नहर में डूबा युवक मुकेश सफीदों नहीं पहुंच पाए गोताखोर प्रगट सिंह

ABSL;M  3/9/2024

लोगों ने अपने स्तर पर नहर में रस्सा डालकर किया मुकेश को तलाश




सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर की हांसी ब्रांच नहर में डूबा युवक दूसरे दिन काफी मशक्कत के बावजूद नहीं मिला। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 16 निवासी मुकेश देर सांय नहर में नहाने के लिए उतरा था लेकिन पानी के अधिक बहाव के कारण बाहर नहीं आ पाया था। रात में पुलिस मौके पर पहुंची और पीछे से नहर का पानी कम करवाया। उधर रात में गोताखोर प्रगट सिंह को भी सूचना दे दी गई थी और उन्होंने मंगलवार सुबह 8 बजे तक सफीदों पहुंचने की बात कही थी। मंगलवार सुबह गोताखोर प्रगट सिंह किसी कारणवश सफीदों नहीं पहुंच पाए तो लोगों ने नहर का पानी पहले से काफी कम होने पर अपने बलबूते सर्च अभियान चलाया। उधर मौके पर सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह भी पहुंच गए थे। लोगों ने नहर के आरपार रस्सा डालकर युवक को तलाशने का अभियान शुरू किया। लोगों ने नगर के नहर पूल से लेकर गांव रामपुरा तक युवक को अपने बलबूते तलाश करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। नहर पर मौजूद डूबे युवक के भाई पप्पल ने बताया कि मुकेश दोपहर को घर पर खाना खाने के लिए गया था। खाना खाकर सायं को वह साइकिल पर दुकान पर आ रहा था कि उसका नहर में नहाने का मन हुआ। तैरना वह अच्छी प्रकार से जानता था। वह नहर की पटरी पर साइकिल खड़ा करके नहाने के लिए नहर में उतर गया लेकिन वह वापिस बाहर नहीं आया। लोगों के सूचना पर वे मौके पर पहुंचे लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। पुलिस ने नहरी महकमे के अधिकारियों से रात में बात की। जिस पर विभाग ने नहर का आधा पानी कम किया। उसके बाद लोगों, दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है। इसके अलावा छाप्पर गांव स्थित झाल पर भी जाकर जानकारी ली गई लेकिन वहां कोई सूचना नहीं मिली। गोताखोर प्रगट सिंह को भी बुलाया गया और उन्होंने आने की हामी भी भरी थी लेकिन सुबह उन्होंने आने से मना कर दिया। अब किसी दूसरे गोताखोर को बुलाया गया है। वहीं मुकेश के मामा नरेश ने बताया कि उसकी रात व सुबह को काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। नहर में रस्सा डालकर नहरपूल से रामपुरा गांव तक तलाश कर ली गई है लेकिन मुकेश की कोई खोज खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि एक या दो बार तो मुकेश नहर से बाहर आया है लेकिन जब तीसरी बार नहर में गया तो वह बाहर नहीं आ पाया। ऐसा अंदेशा है कि कहीं उसके सिर में नहर में पड़ा कोई पत्थर ना लग गया हो। उन्होंने बताया कि मुकेश की शादी तो हो गई थी लेकिन उसकी पत्नी का देहांत हो गया था और ना ही उसको कोई बच्चा है। थाना प्रभारी ईश्वर सिंह का कहना है कि पीछे से नहर का पानी कम करवाया गया है तथा युवक की नहर में तलाश जारी है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है