ABSLM 19/12/2024
खैरथल तिजारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दिनांक 15 दिसंबर 2024 को राजकीय सैटेलाइट अस्पताल खैरथल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर के सफल आयोजन हेतु समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को शिविर के दौरान ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जांच, टीकाकरण, प्रसव पूर्ण जांच तथा अन्य चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही मौके पर ही ईकेवाईसी तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में डॉक्टर पूरणमल मीणा उपमुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर अतुल गौड़ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी किशनगढ़ बास सहित जिले के अन्य सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है